राजा साहब के पास एक बाघ था। उसके दहाड़ने पर लोग कहते...-राजा का बाघ बोल रहा है। ठाकुर बाड़े के सामने पहलवान के गजरने पर लोग समझ लेते कि राजदरबार का पहलवान दहाड़ रहा है। लुट्टन से बराबरी करने वाला कोई पहलवान नहीं रह गया था। इसी कारण उसे 'राज-दरबार का दर्शनीय जीव' कहा जाता था।