कल्पन संपर्क विधि द्वारा गंधकाम्ल निम्न पदों में की जाती है-
(i) सल्फर या आयरन पाइराइटस को वायु की उपस्थिति में जलाया जाता है तो SO2 प्राप्त होता है।
S + O2 → SO2
\(4FeS_2 + 11O_2 \rightarrow 2Fe _2 O_3 + 8 SO_2\)
(ii) SO2 को ऑक्सीजन के द्वारा V2O5 की उपस्थिति में ऑक्सीकृत SO3 बनाता है।
\(2SO_2 + O_2 \xrightarrow {v_2O_5} 2 SO_3\)
(iii) SO3, सल्फ्यूरिक अम्ल में ऑक्सीकृत होकर ओलियम बनाता है।
SO3 + H2SO4 → H2S2O7
(iv) H2S2O7 को जल में अवशोषित कर सान्द्र H2SO4 बनायी जाती है।
H2S2O7 + H2O → 2H2SO4