(B) 2:1
जल के प्रत्येक अणु में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात सदैव 2:1 होता है, जबकि भार के अनुसार इसका अनुपात 1:8 होता है। जल एक यौगिक है। जल का प्रत्येक अणु हाइड्रोजन के 2 परमाणु तथा ऑक्सीजन के एक परमाणु से मिलकर बना होता है।