निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
हमारी बहुत सी समस्याएँ बिना विचारे कार्य करने का परिणाम होती हैं। बिना विचारे कार्य करने से हम सदा चिंतित एवं अवसन्न होकर अकथनीय कष्टों से अपने जीवन को अभिपूरित कर लेते हैं। अविचारित कार्य करके हम मन ही मन पछताते रहते हैं, किन्तु उसका कोई लाभ नहीं होता । कभी-कभी अविचारित कार्यों के दुष्परिणामों का प्रभाव बहुत भयानक होता है। किन्तु दुःख इस बात का है कि ऐसे कार्यों को करने से पहले मानव कभी यह अनुभव नहीं करता कि अविचारित कार्य' का परिणाम उसके लिए विनाशक हो सकता है। विचारपूर्वक कार्य करनेवाला ही यह जान सकता है कि कर्तव्य क्या है और अकर्त्तव्य क्या है।
(i) बिना विचारे कार्य करने के क्या परिणाम होते हैं ?
(ii) सुविचारित कार्य करने से क्या लाभ हैं ?
(iii) विचारपूर्वक कार्य करनेवाला क्या जान सकता है ?
(iv) मानव क्या अनुभव नहीं करता है ?
(v) इस गद्यांश का उचित शीर्षक दें।