दो R व 2R त्रिज्या वाले अचालक ठोस गोलकों को जिन पर क्रमशः ρ1 तथा ρ2 एकसमान आयतन आवेश घनत्व हैं, एक - दूसरे से स्पर्श करते हुए रखे गये हैं। दोनों गोलकों के केन्द्रों से गुजरती हुई रेखा खींची जाती है। इस रेखा पर छोटे गोलक के केन्द्र से 2R दूरी पर नेट विद्युत क्षेत्र शून्य है, तब अनुपात \(\frac{P_1}{P_2}\) का मान हो सकता है-
(A) -4
(B) \(-\frac{32}{25}\)
(C) \(\frac{32}{25}\)
(D) 4