पिच की दो गेंदों (गोलियों) पर समान (बराबर) आवेश है। इन्हें समान लम्बाई की डोरियों (धागे) से एक बिन्दु से लटकाया गया है। सन्तुलन की अवस्था में इनके बीच की दूरी r दोनों डोरियों को उनकी आधी लम्बाई पर कसकर बाँध दिया जाता है। अतः सन्तुलन की स्थिति में दोनों गेंदों के बीच की दूरी होगी।

(A) \(\frac{2r}{3}\)
(B) \(\frac{1}{\sqrt2}\)
(C) \(\frac{r}{(2)^{1/3}}\)
(D) \(\frac{2r}{\sqrt3}\)