रक्त एक तरल संयोजी ऊत्तक है, क्योंकि वह अपने प्रवाह के दौरान शरीर के सभी ऊत्तकों का संयोजन करता है। वैसे रक्त के निम्न प्रमुख कार्य हैं \(-\)
(i) पदार्थों का परिवहन
(ii) संक्रमण से शरीर की सुरक्षा
(iii) शरीर के तापमान का नियंत्रण करना
(iv) यह फेफड़े से ऑक्सीजन का शरीर के विभिन्न भागों में परिवहन करता है।
(v) यह प्रक्रम से यूरिया को गुर्दा तक पहुँचाता है।