क्लोनिंग संवाहक \(-\) प्लाज्मिड तथा जीवाणुभोजी का उपयोग क्लोनिंग संवाहक के रूप में किया जाता है। प्लाज्मिड तथा जीवाणुभोजी दोनों ही जीवाणु कोशिकाओं में बिना गुणसूत्रीय DNA के स्वतंत्र रूप से प्रतिकृति करने की क्षमता रखते हैं। क्लोनिंग संवाहक प्राकृतिक भी होते हैं और कृत्रिम भी। Ti-प्लाज्मिड एक प्राकृतिक जीन संवाहक है जिसमें जेनेटिक सूचना के ट्रांसफर, स्थिर प्रतिस्थापन तथा प्रकटता की क्षमता होती है।