प्रत्येक 1 सेमी लम्बाई के दो छोटे छड़ चुम्बकों के चुम्बकीय आघूर्ण क्रमश: 1.20A - m2 एवं 1.00 Am2 हैं। इनके N ध्रुवों को दक्षिण की ओर इंगित करके एक दूसरे के समानान्तर एक क्षैतिज मेज पर रखा गया है। इनकी एक उभयनिष्ठ चुम्बकीय मध्य रेखा है और इनके बीच की दूरी 20 सेमी है। इनके केन्द्रों को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिन्दु O पर परिणामी क्षैतिज चुम्बकीय प्रेरण का मान लगभग है (पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक 3.6 x 10-5 Wb/m)-

(A) 3.6 x 10-5 Wb/m2
(B) 2.56 x 10-4 Wb/m2
(C) 3.50 x 10-4 Wb/m2
(D) 5.80 x 10-4 Wb/m2