प्रतिरोध: किसी चालक द्वारा प्रत्यावर्ती धारा के मार्ग में अवरोध।
प्रतिघात: परेकत्व या संघारित्र द्वारा धारा के मार्ग में डाली गई रूकावट।
प्रतिबाधा: जब प्रत्ववर्ती धारा परिपथ में प्रतिरोध के साथ - साथ प्रतिघात भी होता है, तो पापथ की परिणामी रुकावट प्रतिबाधा कहलाती है।