एक हरा प्रकाश क्रान्तिक कोण (θ) पर जल से वायु - जल अन्तराफलक पर आपतित होता है। सही कथन का चयन कीजिए।
(A) दृश्य प्रकाश का सम्पूर्ण स्पैक्ट्रम अभिलम्ब से 90° कोण पर जल से बाहर आएगा
(B) दृश्य प्रकाश का स्पैक्ट्रम जिसकी आवृत्ति हरे प्रकाश की आवृत्ति से कम है, वायु मामा से बाहर आएगा
(C) दृश्य प्रकाश का स्पैक्ट्रम जिसकी आवृत्ति हरे प्रकाश की आवृत्ति से अधिक है, वायु माध्यम से बाहर आएगा
(D) दृश्य प्रकाश का सम्पूर्ण स्पैक्ट्रम अभिलम्ब से विभिन्न कोणों पर जल से बाहर आएगा।