सही विकल्प है (1) उपग्रह आधारित शैक्षिक टी वी चैनल
इग्नू द्वारा आंरम्भ किया गया ज्ञान दर्शन एक उपग्रह आधारित शैक्षिक टी वी चैनल है, जो देश भर में शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित है। यह चैनल विभिन्न विषयों पर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित करता है, जो छात्रों को अपने घरों में बैठकर ही शिक्षा प्राप्त करने में मदद करता है।