एक व्यक्ति एक पत्थर को कुएँ में गिराते समय और कुएँ की तली में संघट से उत्पन्न ध्वनि के समय अन्तराल का मापन करके कुएँ की गहराई का पता लगाता है। वह समयान्तराल के मापन में त्रुटि ST = 0.01 सेकण्ड एवं कुएँ की गहराई L = 20 m मापता है। गुरुत्वाकर्षण त्वरण g = 10ms' एवं ध्वनि गति 300ms-1 दी गई है। imm के मापन में निकटतम आंशिक त्रुटि
(a) 0.2%
(b) 3%
(c) 5%
(d) 1%