नगरीय बस्ती से आशय-ग्रामीण बस्ती के विपरीत नगरीय बस्ती उन बस्तियों को कहा जाता है, जहाँ के निवासी अपने जीविकोपार्जन के लिए भूमि पर निर्भर न रहकर अन्य सेवाओं; जैसे - निर्माण उद्योग, परिवहन, व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन तथा अन्य सम्बन्धित सेवाओं पर निर्भर रहते हैं। दूसरे शब्दों, में यह कहा जा सकता है कि नगरीय बस्ती की अर्थव्यवस्था द्वितीयक, तृतीयक, चतुर्थक एवं पंचमक व्यवसायों पर आधारित होती है।
नगरीय बस्तियों के प्रकार:
1. नगर
2. शहर