नवाब साहब जा चुके हैं
एक और गीत में ऐसे शासक की दुद्रशा पर विलाप किया जा रहा है जिसे मजबूरन अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी :
अभिजात और किसान, सब रो रहे थे।
और सारा आलम रोता-चिल्लाता था।
हाय! जान-ए-आलम देस से विदा लेकर परदेस गये हैं।
1. उपरोक्त स्रोत में किसके लिए विलाप किया जा रहा है ?
2. अवध (लखनऊ) के नवाब के लिए जनता द्वारा क्या विलाप किया जा रहा है ?
3. इस पूरे भाग को पढ़ें और चर्चा करें कि लोग वाजिद अली शाह की विदाई पर इतने दुखी क्यों थे ?