लैसें परीक्षण (Lassaigne's Test): कार्बनिक यौगिकों में परमाणु एक-दूसरे से सहसंयोजक बन्धों द्वारा जुड़े होते हैं। अतः ये जलीय विलयन में आयनित नहीं होते हैं। किसी कार्बनिक यौगिक में N, S, P, Cl, Br तथा I तत्वों की उपस्थिति की पहचान करने के लिए यौगिक को सोडियम धातु के साथ उच्च ताप पर संगलित (Fuse) किया जाता है। इससे यौगिक में उपस्थित तत्व सोडियम धातु से अभिक्रिया करके सोडियम लवण बना लेते हैं।
