प्रदूषण के अच्छे संकेतक का नाम लाइकेन है। लाइकेन शैवाल तथा कवक से युक्त एक संघटित थैलाभ संरचना (Composite Thalloid Structure) है। शैवाल घटक को शैवालांश तथा कवक के घटक को माइकोवायंट (कवकांश) कहते हैं, जो क्रमशः स्वपोषी तथा परपोषी होते हैं। शैवाल कवक के लिए प्रकाश-संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण करता है और कवक शैवाल के लिए आश्रय देता है तथा खनिज एवं जल का अवशोषण करता है। अत: यह एक-दूसरे को लाभ पहुँचाते हुए जीवन व्यापन करते हैं अतः इस सम्बन्ध को सहजीवन तथा इन जीवों को सहजीवी कहते हैं। लाइकेन प्रदूषण के अच्छे संकेतक हैं।