द्विरूपता (Dimorphism): सीलेन्ट्रेटा संघ के प्राणी दो रूपों (dimorphic) में पाये जाते हैं, जिन्हें जीवक या जोइड्स (Zooids) कहते हैं।
पॉलिप (Polyp): इन प्राणियों का शरीर बेलनाकार होता है। ये अलैंगिक अवस्था वाले स्थानबद्ध प्राणी हैं। उदाहरण: हाइड्रा।
मेड्यूसा (Medusa): इन प्राणियों के शरीर छतरी के समान अथवा घण्टी के समान होते हैं। लैंगिक अवस्था वाले व स्वतन्त्रजीवी प्राणी हैं। उदाहरण: ऑरीलिया अथवा जैलीफिश।