माझ्टोसिस (समसूत्रण) के विषय में सही विकल्प चुनिए

(a) मेटाफेज (मध्यावस्था) में गुणसूत्र स्पिंडल की मध्यरेखा पर चले जाते तथा मध्यरेखा प्लेट के साथ - साथ पंक्तिबद्ध हो
(b) ऐनाफेज (पश्चावस्था) में क्रोमैटिड पृथक् हो जाते परन्तु कोशिका के केन्द्र में बने रहते हैं
(c) टेलोफेज (अन्यावस्था) में क्रोमैटिड विपरीत ध्रुषों की ओर गति करने लग जाते हैं।
(d) गॉल्जी सम्मिन तथा एंडोप्लाज्मी जालक पूर्वावस्था के अन्त पर भी दृश्यमान बने रहते हैं