रिक्त स्थानों की पूर्ति के प्रश्न :
1. पादपों को पोषक विलयन के घोल में उगाने की तकनीक को ........... कहते हैं।
2. पादप की आदर्श वृद्धि हेतु पोषक विलयन को प्रचुर ............ रखा जाना चाहिए।
3. ........... को सामान्यतः पादप के शुष्क पदार्थ का 1 से 10 मि, ग्राम/लिटर की सान्द्रता में विद्यमान होना चाहिए।
4. विभज्योतक ऊतकों एवं सक्रिय उपापचयी कोशिकाओं में ........... की आवश्यकता होती है।
5. .......... कोशिकाओं में धनायन-ऋणायन सन्तुलन का निर्धारण करने में सहायक होता है।
6. .......... सिस्टीन व मेथियोनीन अमीनो अम्लों में पाया जाता है।
7. ......... रेडॉक्स प्रतिक्रिया से जुड़े विशेष एंजाइमों के साथ संलग्न रहता है।
8. किसी खनिज आयन की सान्द्रता जो ऊतकों के शुष्क भार में 10 प्रतिशत की कमी करे, उसे .......... माना जाता है।
9. आयनों की गति को ............. कहते हैं।
10. डिनाइट्रीकरण प्रक्रिया स्यूडोमोनास एवं ......... जीवाणु सम्पन्न करते हैं।