पंचायती राज प्रणाली में तीन स्तरीय संस्थाएँ हैं-
(i) ग्राम पंचायत (Village Panchayat)- यह पंचायत व्यवस्था का सबसे निचला स्तर है। ग्राम स्तर पर कार्य करती है और गांव के स्थानीय प्रशासन और विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होती है।
(ii) पंचायत समिति (Block or Intermediate Panchayat)- यह ब्लॉक या तहसील स्तर पर कार्य करती है। ग्राम पंचायतों की देखरेख और समन्वय के लिए जिम्मेदार होती है।
(iii) जिला परिषद (Zila Parishad)- यह जिला स्तर पर कार्य करती है। पूरे जिले के पंचायतों और विकास कार्यों की योजना और क्रियान्वयन का कार्य करती है।