सेबी के सुरक्षात्मक कार्य निम्नलिखित हैं-
(i) यह प्रतिभूति बाजार में अनुचित व्यापार कार्यप्रणाली को प्रतिबंधित करके मूल्य धांधली की जाँच करता है। यह संचालनों पर नजर रखता है ताकि वे प्रतिभूतियों के बाजार मूल्य को न बढ़ा सके और न ही दबा सकें।
(ii) प्रतिभूतियों के नये निर्गमन के साथ बाजार में प्रवेश करके यह कंपनियों द्वारा हेराफेरी की जाँच करता है और कपटमय गतिविधियों को प्रतिबंधित करता है।
(iii) यह निवेशकों को शिक्षित करके उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाता है।
(iv) यह प्रतिभूति बाजार में आचार संहिता एवं औचित्यपूर्ण कार्यप्रणाली को बढ़ावा देता है।