निम्नलिखित कथन का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए
"मेरा मानना है कि पृथक निर्वाचिका अल्पसंख्यकों के लिए आत्मघाती साबित होगी और उन्हें बहुत भारी नुकसान पहुँचाएगी। अगर उन्हें हमेशा के लिए अलग कर दिया गया, तो वे कभी भी अपने को बहुसंख्यकों में रूपातरित नहीं कर पाएँगे। निराशा का भाव उन्हें शुरू से अपंग बना देगा।" 'उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किसका है?
(अ) डॉ. अम्बेडकर
(ब) गोविन्द वल्लभ पन्त
(स) पं. जवाहरलाल नेहरू
(द) सरदार पटेल।