सही विकल्प है: (C) नए साझेदार के पूँजी खाते में
जब नया साझेदार अपने हिस्से की ख्याति की राशि नकद में नहीं लाता है, तो उस राशि को नए साझेदार के पूंजी खाते में डेबिट किया जाता है। इसका मतलब है कि नए साझेदार की पूंजी में कमी आएगी क्योंकि वह नकद में राशि नहीं लाता।