सही विकल्प है: (A) आय-व्यय खाता
आय और व्यय खाता किसी संगठन द्वारा किसी विशिष्ट वित्तीय वर्ष में किए गए प्रत्येक आय और व्यय का विस्तृत सारांश है। प्रोद्भव के आधार पर तैयार किया गया यह खाता किसी विशेष वर्ष में प्रत्येक आय और व्यय को रिकॉर्ड करता है, भले ही वे स्पष्ट हों या नहीं।