सही विकल्प है: (C) साझेदार का पूँजी खाता में
साझेदार द्वारा फर्म की ओर से किए गए वसूली व्ययों का लेखा वसूली खाता एवं साझेदार के पूंजी खाते में किया जाता है । साझेदारों के पूंजी खाते बंद करने के पश्चात् बैंक खाता बनाया जाता है एवं फर्म के समापन पर साझेदारों द्वारा लाई गई रोकड़ सहित बैंक / रोकड़ से संबंधित सभी प्रविष्टियों की इस खाते में खतौनी की जाती है।