माना मिश्रण में x किग्रा भोज्य P का और y किग्रा भोज्य B का है। हम प्रदत्त आँकड़ों से निम्न सारणी बनाते हैं।

क्योंकि विटामिन A की न्यूनतम आवश्यकता 8 मात्रक है।
3x + 4y ≥ 8
इसी प्रकार, विटामिन B की आवश्यकता 11 मात्रक है।
5x + 2y ≥ 11 जबकि
x ≥ 20, y ≥ 0 1 किग्रा भोज्य P का क्रय मूल्य = Rs 60 1 किग्रा भोज्य Q का क्रय मूल्य = Rs 80 x किग्रा भोज्य P और y किग्रा भोज्य Q की कुल लागत Z = 60x + 80y अतः समस्या को गणितीय रूप में निम्नलिखित रूप से व्यक्त किया सकता हैनिम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत 3x + 42≥8 …..(i) 5x + 2y ≥ 11 …..(ii)
x ≥ 0, y ≥ 0 …..(iii)
Z = 60x + 80y का न्यूनतमीकरण कीजिए।