माना पैडेस्टेल लैंप की संख्या = x और लकड़ी के शेड की संख्या = y दिये गये आँकड़ों से निम्न सारणी बनाते हैं

दी गई रैखिक प्रोग्रामन समस्या का गणितीय निरूपण इस प्रकार है–
Z = 5 + 3y का अधिकतम मान निकालिए—
जबकि 2x + y ≤ 12 …(i)
3x + 2y ≤ 20 …(ii)
x ≥ 0 …(iii)
y ≥ 0 …(iv)

उपरोक्त असमिकाओं के संगत समिकाओं का आलेख खींचते हैं। चित्र से स्पष्ट है कि संगत क्षेत्र OABC , (छायांकित)परिबद्ध है जिसके कोनीय बिन्दु O(0, 0), A(6, 0),B(4, 4), C(10, 10) हैं। अब हम इन कोनीय बिन्दुओं पर Z का मान ज्ञात करते हैं

अत: B(4, 4) पर Z = 32 अधिकतम है। इसलिए पैडेस्टेल लैंप की संख्या = 4, लकड़ी के शेड की संख्या = 4