चित्र 8.13 में तीन कारोंA,B तथा C के लिए दूरी-समय प्रदर्शित है । ग्राफ का अध्ययन कीजिए तथा निम्न प्रश्नो के उत्तर दीजिए ।
कौन-सी कर तेज गति से चाल रही है ?
क्या तीनो कारे सड़क के एक ही बिंदु पर होगी ?
जब कार B कार A को पास (passes) करती है तो कार C ने कितनी दूरी तय की ?
कार B कितनी दूरी तय करती है जब कार C को पास (passes) करती है ?