(a) उपचयन - वे अभिक्रियाएँ जिनमें किसी अभिकारक में ऑक्सीजन का योग अर्थात वृद्धि होता है उन्हें उपचयन कहते हैं ।
उदाहरण - (i) `2Cu+O_(2)rarr 2CuO` (ii) `2H_(2)+O_(2)rarr 2H_(2)O`
(b) अपचयन - वे अभिक्रियाएँ जिनमें किसी अभिकारक से ऑक्सीजन का ह्रास होता हैं उन्हें अपचयन कहते हैं ।
उदाहरण - (i) `Zn+C rarr Zn+CO` (ii) `CuO+H_(2)rarr Cu+H_(2)O`