विद्युत आवेश के प्रवाह को विद्युत-धारा कहते हैं। धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह के कारण विद्युत-धारा उत्पन्न होती है।
विद्युत-धारा का SI मात्रक ऐम्पियर (संकेत A) होता है। जब किसी चालक के किसी अनुप्रस्थ-काट से होकर एक कूलाम (संकेत C) का विद्युत आवेश एक सेकंड तक प्रवाहित होता है, तो विद्युत-धारा एक ऐम्पियर कही जाती है।
अर्थात, 1A =`"1 C "/"1 s"`