Use app×
Join Bloom Tuition
One on One Online Tuition
JEE MAIN 2025 Foundation Course
NEET 2025 Foundation Course
CLASS 12 FOUNDATION COURSE
CLASS 10 FOUNDATION COURSE
CLASS 9 FOUNDATION COURSE
CLASS 8 FOUNDATION COURSE
0 votes
132 views
in Mathematics by (73.5k points)
closed by
विरोधोक्ति द्वारा निम्नलिखित कथन को सत्यापित कीजिए -
`sqrt(5)` एक अपरिमेय संख्या है |

1 Answer

0 votes
by (70.1k points)
selected by
 
Best answer
सर्वप्रथम हम मान लेते है कि प्रदत कथन असत्य है अर्थात `sqrt(5)` एक परिमेय संख्या है |
मान लीजिए p तथा q ऐसे दो पूर्णाक है, जिनका अस्तित्व है कि
`sqrt(5)=(p)/(q)" "` (जहाँ p तथा q में कोई समापवर्तक नहीं है)
`=5(p^(2))/(q^(2))`
या `" "p^(2)=5q^(2)`
यहाँ संख्या 5, संख्या p को विभाजित करती है |
यहाँ एक और पूर्णाक r लीजिए जिसका अस्तित्व है |
कि `" "p=5r`
या `" "p^(2)=25r^(2)" ...(ii)"`
समी (i) तथा (ii) से,
`5q^(2)=25r^(2)`
या `q^(2)=5r^(2)`
यहाँ संख्या 5, संख्या q को विभाजित करती है | उपरोक्त से स्पष्ट है कि संख्या 5, संख्या p को भी विभाजित करती है | इसका अर्थ हुआ कि संख्या 5, संख्याओं p तथा q का समापवर्तक है | जबकि p तथा q में कोई समापवर्तक नहीं है |
अतः स्पष्ट है कि `sqrt(5)` एक परिमेय संख्या है, असत्य है |
अतः दिया गया कथन `sqrt(5)` एक अपरिमेय संख्या है, सत्य है |

Related questions

Welcome to Sarthaks eConnect: A unique platform where students can interact with teachers/experts/students to get solutions to their queries. Students (upto class 10+2) preparing for All Government Exams, CBSE Board Exam, ICSE Board Exam, State Board Exam, JEE (Mains+Advance) and NEET can ask questions from any subject and get quick answers by subject teachers/ experts/mentors/students.

Categories

...