किसी पिण्ड पर नियत बल लगाकर उसे किसी निर्देशांक प्रणाली के अनुसार z -अक्ष के अनुदिश गति करने के लिए बाध्य किया गया है जो इस प्रकार है-
`F=(-hati+2hatj+3hatk)N`
जहाँ `,hati,hatj` तथा `hatk` क्रमशः x,y एव z -अक्ष के अनुदिश एकांक सदिश है। इस वस्तु को z -अक्ष के अनुदिश 4 मीटर की दुरी तक गति कराने के लिए आरोपित बल द्वारा किया गया कार्य कितना होगा ?