यह वक्तव्य सत्य है कि किसी भी भौतिक राशि को किसी मानक कि तुलना में बड़ा या छोटा कहा जा सकता है । उदाहरणार्थ एक लड़के का द्रव्यमान 40 किग्रा है यह द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान (` 6xx10^24`किग्रा ) कि तुलना में बहुत कम है परन्तु एक इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान (`9 .1xx10^(31)`किग्रा ) कि तुलना में बहुत अधिक है ।
(i ) एक परमाणु का आकार शुगर के घन कि तुलना में बहुत छोटा है।
(ii ) एक जेट वायुयान , सुपर फ़ास्ट ट्रेन से तेज गति करता है।
(iii ) बहस्पति ग्रह का द्रव्यमान युरेनस ग्रह के द्रव्यमान कि तुलना में बहुत अधिक है ।
(iv ) किसी कमरे में उपस्थित वायु में अणुओ कि संख्या , वायु के 1 मोल में उपस्थित अणुओ कि संख्या से अधिक है ।
(v ) वक्तव्य पूर्णत : सत्य है ।
(vi ) वक्तव्य पूर्णत : सत्य है ।