एक समांतर प्लेट संधारित्र (चित्र के अनुसार), R = 6.0 सेमी त्रिज्या की दो वृताकार प्लेटो से बना है और इसकी धारिता c = 100 pF है । संधारित्र को 230 वोल्ट, 300 rad `s^(-1)` की (कोणीय) आवृति के किसी स्रोत से जोड़ा गया है ।
(a) चालन धारा का rms मान क्या है ?
(b) क्या चालन धारा विस्थापन धारा के बराबर है ?
(c) प्लेटो के बीच, अक्ष से 3.0 सेमी की दूरी पर सिथत बिंदु पर `vec(B)` का आयाम ज्ञात कीजिए ।
