ऊर्जा के कई रूप होते हैं। इनमे से किसी भी रूप के लिए यदि हमें सूत्र पता हो, तो हम ऊर्जा का मात्रक पता कर सकते हैं। द्रव्यमान m का SI मात्रक है kg और वेग v का SI मात्रक हमने अभी निकाला था `m/s`, किन्तु `1/2` तो एक संख्या है इसलिए इसका कोई मात्रक नहीं है। अतः ऊर्जा का SI मात्रक हुआ `kg. (m/s)^(2)` या `kg.m^(2)//s^(2)`. इस मात्रक का एक अलग से नाम जूल (joule) दिया गया है और इसे J अक्षर से दिखाते हैं। अतः ऊर्जा का SI मात्रक जूल है।