Ce का परमाणु क्रमांक 58 हैं तथा इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `""_(58)Ce=[Xe]4f^(1)5d^(1)6s^(2)` होता हैं अतः `Ce^(3+)` आयन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास `=[Xe]^(54)4f^(1)` होता जिसमे केवल एक आयुगिमत इलेक्ट्रान उपस्थित हैं अतः इसका चुंबकीय आघूर्ण आयुग्मित इलेक्ट्रान उपस्थित हैं अतः इसका चुंबकीय आघूर्ण
`mu = sqrt(n(n+2))` B.M.
n=आयुगिमत एलेक्ट्रॉनों की संख्या =1
`mu = sqrt(1(1+2))=sqrt(3)= 1.732` B.M.
अतः `Ce^(3+)` का चुंबकीय आघूर्ण `=1.732` B.M. होगा|