दो समान्तर पटरियाँ जिनके बीच में दुरी `2.0xx10^(-2)` मीटर है। उत्तर-दक्षिण दिशाओं में बिछाई गई है तथा उन धातु का बेलन रखा गया है। पटरियों के बीच एक बैटरी जुडी है जिसका धन टार्मिनल पूर्व की ओर वाली पटरी से सम्बन्धित है तथा बैटरी बेलन में `3.0` ऐम्पियर की धारा भेज रही है । यदि उस स्थान पर `1.2` वेबर/मीटर`""^(2)` का एकसमान चुंबकीय क्षेत्र ऊपर को दिष्ट हो तो बेलन पर आपरोपित चुंबकीय बल का मान व दिशा ज्ञात कीजिए ।