Correct Answer - Option 4 : अल्पविराम
पूर्ण विराम के बाद सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला विराम-चिन्ह अल्पविराम है, अन्य विकल्प असंगत है। अत: विकल्प 4 ‘अल्पविराम’ सही उत्तर होगा।
स्पष्टीकरण:
जब वाक्य में दो से अधिक समान पदों, पदांशों अथवा वाक्यों में संयोजक अव्यय 'और' की गुंजाइश हो तो उस स्थान पर अल्प विराम का प्रयोग किया जाता है ।
अन्य विकल्प:
विस्मयादिबोधक
|
जिन वाक्यों में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा आदि के भाव व्यक्त होँ, उन्हें विस्मय बोधक वाक्य कहते है। इन वाक्यों में सामान्यतः विस्मयादिबोधक चिह्न (!) का उपयोग किया जाता है।
उदाहरण: हाय, मुझे देर हो गयी!
|
अर्द्धविराम
|
वाक्य को कहते हुए बीच में हल्का सा विराम लेना हो पर वाक्य को खत्म न किया जाये तो वहाँ पर अर्द्ध विराम (;) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण: सूर्यास्त हो गया; लालिमा का स्थान कालिमा ने ले लिया ।
|
प्रश्नवाचक
|
प्रश्नवाचक वाक्य, वाक्य का एक प्रकार है। जिस वाक्य में प्रश्न पूछ ने का भाव हो उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं।
उदाहरण: तुम कैसे हो? मैं यहाँ क्या कर रहा हूँ?
|
विशेष:
विराम का अर्थ: विराम का अर्थ है 'रुकना' या 'ठहरना', अथार्त वाक्य को लिखते अथवा बोलते समय बीच में कहीं थोड़ा-बहुत रुकना पड़ता है जिससे भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो जाती है। लिखित भाषा में इस ठहराव को दिखाने के लिए कुछ विशेष प्रकार के चिह्नों का प्रयोग करते हैं। इन्हें ही विराम-चिह्न कहा जाता है।
|