निम्न लिखित गद्यांश पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए।
वरदराज एकदम मंदबुद्धि था। उसे कुछ भी याद नहीं रहता था। उसके सहपाठी आगे बढ़ जाते थे। वह एक साल की पढ़ाई में तीन - तीन साल लगाता रहा । सहपाठी उसका मज़ाक उड़ाते थे। कोई उसे बुद्धू कहता तो कोई मूर्खराज। कोई कहता - “जब ब्रह्मा बुद्धि बाँट रहे थे तब यह सोया हुआ था” कुछ वर्ष बीते।
1. वरदराज कैसा लडका था?
A) चालाक
B) होशियार
C) मंदबुद्धि
D) तेज़
2. कौन आगे बढ़ जाते थे?
A) सहपाठी
B) मित्र
C) भाई
D) पिता
3. एक साल की पढ़ाई तीन - तीन साल लगाने वाला कौन है?
A) वरदराज
B) राज
C) सहपाठी
D) ब्रह्मा
4. सहपाठी किनका मज़ाक उडाते थे?
A) अध्यापक का
B) मूर्खराज का
C) वरदराज का
D) मित्र का
5. सहपाठी वरदराज को क्या कहकर मज़ाक उडाते थे?
A) बुद्धू या मूर्खराज
B) चालाक
C) ब्रह्मा
D) बुद्धू