1. पटरी पर रेल आ रहा है। इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) भूतकाल
B) वर्तमान काल
C) भविष्यत काल
D) पूर्न भूतकाल
2. जरूर कोई गड़बड़ होगा। इस वाक्य का काल पहचानिए।
A) वर्तमानकाल
B) भविष्यत काल
C) भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल
3. रेल्वे स्टेशन, पटरी, रेल गाडी, ओढ़नी बेमेल शब्द का पहचानिए।
A) रेल्वे स्टेशन
B) पटरी
C) रेलगाडी
D) ओढनी
4. सुनीता, माँ, यात्रियाँ, पटरी बेमेल शब्द को पहचानिए।
A) सुनीता
B) यात्रियों
C) माँ
D) पटरी