किसी चालक से प्रवाहित आवेश Q को समय t के फलन (function ) के रूप में समीकरण `Q(t)=at-1/2bt^(2)` से व्यक्त किया जाता है। चालक से प्रवाहित धारा
A. समय के साथ रेखिकत: (linearly ) घटती है।
B. समय `t=a/b` पर धरा घटकर शून्य हो जाती है।
C. समय के साथ बढ़ते हुए महत्तम मान प्राप्त करती है और फिर घटती है।
D. समय के साथ -b दर से घटती है।