
माना आयताकार बाग की लम्बाई = 3x मीटर है
तथा आयताकार बाग की चौड़ाई = 2x मीटर
आयताकार बाग का क्षेत्रफल = 600 वर्ग मीटर
3x \(\times\) 2x = ₹ 600 वर्ग मीटर
6x2 = 600 वर्ग मीटर
x2 = 100 वर्ग मीटर
x = \(\pm\sqrt{100}\)
= ± 10
= 10 तथा -10
परन्तु आयताकार बाग की भुजा ऋणात्मक नहीं हो सकती
x = 10
अतः
बाग की लम्बाई = 3x = 3 x 10 = 30 मीटर
चौड़ाई = 2x = 2 × 10 = 20 मीटर