
रचना :
- सर्वप्रथम रेखाखंड AB = 4.5 सेमी खींची। 24.5 सेमी |
- फिर A को केन्द्र मानकर 6 सेमी की त्रिज्या का एक चाप । खींचा।
- इसी प्रकार B को केन्द्र मानकर 4.5 सेमी का दूसरा चाप खचा जो पहले चाप को बिन्दु C पर काटता है।
- AC तथा BC को मिलाया।
- फिर A तथा C को केन्द्र मानकर 4.5 सेमी० की त्रिज्या के चाप खींचे, जो एक-दूसरे को बिन्दु D पर काटते हैं।
- AD तथा DC को मिलाया।
अतः ABCD अभीष्ट चतुर्भुज है । नापने पर, BD = 6.7 सेमी – D,