उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
1. जिला न्यायालय के न्यायाधीश पद हेतु निचली अदालत में कम से कम ……………. वर्ष वकालत का अनुभव होना चाहिए ।
2. जमीन-महेसूल के केसों के लिए ……………… अदालत की व्यवस्था की गयी है ।
3. जिले के अनेक केसों के त्वरित समाधान के लिए ……….. की व्यवस्था की गयी है ।
4. शिक्षकों की नौकरी के अधिकार और उनके हितों की सुरक्षा के लिए ……. की व्यवस्था की गयी है ।
5. न्याय में असह्य विलंब को रोकने के लिए…… कानूनों को बदलने के लिए सरकार विचार कर रही हैं ।
6. गरीबों और शोषितों को त्वरित और सस्ता न्याय दिलाने के लिए ……. की स्थापना की गयी है ।
7. प्रत्येक ……………. में दीवानी-फौजदारी न्यायालय होते हैं ।