निम्न दिये गये व्यवहारों पर से श्री कटारा की बही में रोजनामचा लिखकर खाताबही में आवश्यक खाते खोलकर खतौनी कीजिए :
1. रु. 3,30,000 धंधे में लाये जिसमें से रु. 2,30,000 बैंक में भरा ।
2. रोकड़ खरीदी रु. 85,000
3. अजमल फर्निचर मार्ट में से रु. 11,500 का फर्निचर ओफिस के लिये खरीदा ।
4. कनुभाई के देना पेटे रु. 8,000 का चेक दिया ।
5. राजुभाई के पास से रु. 7,800 के लेना पेटे रु. 7,500 का चेक चुकते हिसाब में मिला ।
6. रोकड़ बिक्री रु. 15,000
7. रमेशभाई ने रु. 75,000 की उधार बिक्री की ।
8. वेतन चुकाया रु. 6,200