निम्न दिये गये जानकारी के आधार पर ज्होन फेशन की खानेवाली (खर्च के अनुसार की) खरीदबही तैयार करके उसकी खतौनी करें ।
2018
जुलाई 1 पेस्तनजी के पास से रु. 14,000 का माल 10% व्यापारी बट्टा से खरीदा । व्यापारी ने मूल्यवर्धित कर (वेट) रु. 24) और रेलवेनूर रु. 200 सहित का बिल भेजवाया है ।
2 रूस्तमजी के पास से रु. 12,800 का माल 5% व्यापारी बट्टा से खरीदा । बिल में रु. 220 रेलवेनूर के और रु. 100 लारीभाड़े के दर्शाये गये है ।
3 टोमी ट्रेडर्स के पास से रु. 10,000 का माल 5% व्यापारी बट्टा से खरीदा । व्यापारी ने भेजे बिल में रु. 200 मूल्यवर्धित कर (वेट) और रु. 80 लारी भाड़े के दर्शाये है ।