एक व्यापारी ने उसके मित्र के पास से ता. 1.06.2016 के दिन वार्षिक 12% ब्याज की दर से रु. 1,00,000 की लोन ली है । इस पर वार्षिक ब्याज प्रति वर्ष तारीख 1 जून के रोज चुकाना है । प्रथम वार्षिक ब्याज तारीख 1.06.2017 के रोज चुकाना है । इस व्यापारी का हिसाब प्रति वर्ष तारीख 31 मार्च के दिन पूरा होता है । इस व्यापारी की बही में ता. 31.3.2017 के दिन पूरा होते वर्ष के लिये इस ब्याज का कोई लेखा किया जायेगा ? अगर हा, तो कितनी राशि का ? किस हिसाबी ख्याल के अनुसार ?