शिक्षक : सूरज, क्या इस कहावत को तुम सच मानते हो?
सूरज : गुरुजी, अभी मैं स्कूल आ रहा था तो एक युवक एक महिला के गले से सोने की जंजीर झटककर भाग रहा था। महिला के चिल्लाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अब इसे हम क्या कहेंगे?
मोहन : जैसी करनी, वैसी भरनी।