(अ) हम 'दैनिक भास्कर' समाचार पत्र से भली - भाँति परिचित हैं । यह 13 राज्यों से निकलता है तथा इसके 52 संस्करण हैं।
(ब) हाँ, इसमें नगर के हितों और घटनाओं को विशेष महत्त्व देने वाले परिशिष्ट होते हैं।
(स) हाँ, हमने ऐसे अनेक वाणिज्यिक परिशिष्ट जैसे 'सिटी भास्कर', 'मधुरिमा', 'रसरंग', 'भास्कर क्लासीफाइड' देखे हैं, जो भास्कर समाचारपत्रों के साथ आते हैं।